भाजपा
जिला प्रभारी पर उस्तरे से हमला, गाड़ी
में की तोड़फोड़
हापुड़, सीमन : भाजपा के हापुड़ जिला प्रभारी और
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी पर शनिवार की देर रात घात लगाए बाइक सवार दो
बदमाशों ने उस्तरे से वार कर दिया और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. घटना के दौरान
मानसिंह गोस्वामी बाल-बाल बच गए. मानसिंह का कहना है कि उन पर हत्या के इरादे से
वार किया गया.
शनिवार
की रात भाजपा के जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव
भीकनपुर समेत कई गांवों में जनसंपर्क कर वापस लौट रहे थे. जैसे ही वह बछलौता के
पास पहुंचे तो दो बाइक सवार पहले से ही मौके पर खड़े थे. उन्होंने जिला प्रभारी की
गाड़ी को रुकवा लिया और मानसिंह गोस्वामी का नाम पूछने लगे. देखते ही देखते हैं
बदमाशों ने जिला प्रभारी पर उस्तरे से वार कर दिया. गाड़ी में तोड़फोड़ की. इस
दौरान किसी तरह मान सिंह ने खुद को बचाया और बाबूगढ़ थाने पहुंचे. मामले की सूचना
पाकर भाजपा के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन
प्रफुल्ल सारस्वत समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिला प्रभारी
ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है और कार्रवाई की मांग की है. पुलिस आरोपियों की
तलाश में जुट गई है. पुलिस
ने दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।