बृजनाथपुर
शुगर मिल ने पिछले पेराई सत्र का संपूर्ण भुगतान किया
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की बृजनाथपुर शुगर मिल ने
पिछले पेराई सत्र का संपूर्ण भुगतान किसानों को कर दिया है. अब जल्द ही ब्रजनाथपुर
शुगर मिल नए सत्र का भुगतान शुरू करेगा. हालांकि सिंभावली चीनी मिल पर पिछले सत्र
का अभी 41.19 करोड़ रुपए बकाया है. बृजनाथपुर शुगर
मिल ने पेराई सत्र 2020-21
में 182.25 करोड़ रुपए का गन्ना खरीदा था जिसका संपूर्ण भुगतान किसानों को शुगर
मिल ने कर दिया है. वहीं सिंभावली चीनी मिल ने पिछले पेराई सत्र में 483.11 करोड़ का गन्ना खरीदा था जिसमें से 41.19 करोड रुपए अभी बकाया है जिसका भुगतान
जल्द ही कर दिया जाएगा. बता दें कि दोनों शुगर मिलों पर मौजूदा पेराई सत्र का करीब
ढाई सौ करोड़ रुपए बकाया है.