मिशन इंद्रधनुष के तहत सात मार्च से होगा टीकाकरण

 मिशन इंद्रधनुष के तहत सात मार्च से होगा टीकाकरण

हापुड़, सीमन  : दो वर्ष तक के बच्चों को सात जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए जनपद हापुड़ में सात मार्च से मिशन इंद्रधनुष अभियान चलेगा. इस अभियान के दौरान टीकाकरण से छूटी गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीका लगाया जाएगा. अभियान को सफल पूर्वक बनाने के लिए 24 फरवरी से सर्वे शुरू किया जाएगा.

बता दें कि डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ की मॉनिटरिंग में 24 से 26 फरवरी तक जनपद हापुड़ में सर्वे किया जाएगा. नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया जाएगा जिसके बाद इन सभी का टीकाकरण होगा. इंद्रधनुष मिशन का प्रथम चरण सात मार्च से शुरू होगा, दूसरा चरण चार अप्रैल से और तीसरा चरण दो मई से शुरू होगा.