गुंडों ने डाक्टर की गाड़ी में की तोड़फोड़

 

गुंडों ने डाक्टर की गाड़ी में की तोड़फोड़

हापुड़, सीमन/अमित कुमार  : थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत कस्बा बाबूगढ़ छावनी में असामाजिक तत्वों ने एक चिकित्सक की कार के शीशों को शक्रवार की रात को तोड़ कर हानि पहुंचाई है। गाड़ी में तोड़-फोड़ का चिकित्सक को शनिवार की सुबह पता चला, जब वह जाने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे। असामाजिक तत्वों की हरकत से नागरिकों में रोष व्याप्त है।

कस्बा बाबूगढ़ के डा. सागर सारस्वत शुक्रवार की रात को टंकी कम्पाउंड के पास अपनी गाड़ी को खड़ी करके घर जाकर सो गए। रात में किसी वक्त असामाजिक तत्वों ने ईट से गाड़ी के शीशे बुरी तरह तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। गुंड़ों की हरकतों से लोगों में रोष व्याप्त है।