इस मौसम में लोगों की लापरवाही बना रही उन्हें बीमार
हापुड़, सीमन : इन दिनों दोपहर के समय निकली तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है जिसके चलते कुछ लापरवाही बरत रहे हैं और वह बीमार हो रहे हैं. बता दें कि फरवरी में मौसम सुबह और शाम तेजी से अपना मिजाज बदलता है. सुबह हल्का कोहरा और दिन ढलते ही हवा में ठंडक बढ़ जाती है.
वहीं दोपहर को तेज धूप निकलने से लोगों को गर्मी के आगमन का अहसास होने लगता है. ऐसे में वह अक्सर गर्म कपड़ों से दूरी बना लेते हैं जिसकी वजह से ठंड की चपेट में आ जाते हैं. ऐसा अक्सर देखा जाता है कि दोपहर के समय तेज धूप के दौरान लोग गर्म कपड़े पहने बिना ही घर से निकल जाते हैं और शाम को ठंड की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है और गर्म कपड़े पहनना ही ठंड से बचा सकता है. ऐसा ना करने पर लोगों को गले में खराश, खांसी, जुखाम और छींक आने की शिकायतें आ रही हैं.