अरुण हत्याकांड: तीन आरोपियों ने गाज़ियाबाद कोर्ट में किया सरेंडर

 

अरुण हत्याकांड: तीन आरोपियों ने गाज़ियाबाद कोर्ट में किया सरेंडर

हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरा में 10 फरवरी को अरुण की घर के बाहर गोली मारकर हत्या करने के चार आरोपियों में से तीन ने गाजियाबाद न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. नामजद आरोपियों में से विनोद, सूरज और पिंटू ने गुरुवार को गाजियाबाद के कोर्ट में सरेंडर कर दिया जबकि आरोपी रवि अभी भी फरार है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को रिमांड पर लेकर जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है. बता दे कि इस दौरान आरोपियों ने जमानत अर्जी भी दाखिल की जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद 10 फरवरी की शाम मोहल्ला रामपुरा निवासी अरुण पुत्र विनोद घर के बाहर बैठा हुआ था. इस दौरान बदमाशों ने उस पर गोलियां से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जिनमें से तीन ने गाजियाबाद की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.