हापुड़ की तीन बेटियां
हुई दहेज की शिकार
हापुड़, सीमन : हापुड़ जनपद की तीन और बेटियां दहेज प्रताड़ना
की शिकार हुई है। हापुड़ के मौहल्ला तगासराय की युवती भी दहेज की शिकार हुई है।
ससुरालियों की दस लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर विवाहिता घर लौट आई है। युवती
के पिता ने दामाद व समधन को पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया है।
गांव असौड़ा के एक
व्यक्ति ने भी हापुड़ के महिला थाना में बेटी के ससुरालियों को दहेज के लिए
प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। जनपद बुलंदशहर के गांव
रघुनाथपुर के बेटी के पिता जाहिर, सास, ननद व जेठ आदि को नामजद किया है।
थाना बहादुरगढ़ के
गांव पलवाड़ा की एक बेटी भी दहेज उत्पीड़न व प्रताड़ना का शिकार हुई है। विवाहिता
ने थाना गुलावठी के गांव मिट्ठेपुर के पति शाहरुख, सास, ससुर आदि के विरुद्ध
रिपोर्ट दर्ज कराई है।