जिला अस्पताल में अनुपस्थित स्टाफ को नोटिस
हापुड़, सूव : मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ ने जिला संयुक्त चिकित्सालय हापुड़ का शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में बेहतर साफ-सफाई रखने के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी प्रसूति विभाग ऑपरेशन थिएटर आइसोलेशन वार्ड पीकू वार्ड एवं अन्य वार्ड मैं बनाए गए रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा निर्देश दिए कि रजिस्टर में मरीजों को दिए जाने वाले दवाइयों का विवरण अंकित किया जाए। जिला अस्पताल में बनाए गए एनआरसी को दिनांक 21 फरवरी से चालू कराने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक वार्ड में मरीजों की संख्या बहुत कम होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक सप्ताह कम से कम 6 दिन बड़े-बड़े ग्रामों में कैंप का आयोजन करा कर मरीजों की बेहतर उपचार किया जाए। जिला संयुक्त चिकित्सालय में वैक्सीनेशन होता हुआ पाया गया आज कुल 31 वैक्सीनेशन निरीक्षण के समय तक हुआ । निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए स्टॉप को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए साथ ही साथ उन्होंने आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखें।