मतगणना के दिन सबसे पहले घोषित होगा गढ़ का विधायक
हापुड़, सीमन : हापुड़ में 10 फरवरी को हुए मतदान की मतगणना 10 मार्च को होगी. एक राउंड की काउंटिंग में 14 बूथ पर 14 ईवीएम खुलेंगी. गढ़ विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां 406 बूथ हैं, हापुड़ में 416 और धौलाना विधानसभा क्षेत्र में 448 बूथ है. उम्मीद है कि गढ़ विधानसभा की सीट पर मतगणना सबसे पहले निपट जाएगी जिससे गढ़ का विधायक सबसे पहले घोषित होने की उम्मीद है.
जनपद हापुड़ में 35 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे जिनकी किस्मत का फैसला सात लाख 55 हजार वोटरों ने 1,270 ईवीएम मशीनों में कैद कर दिया. सभी प्रत्याशियों को परिणाम आने का इंतजार है.