ईको कार में सवार
यात्री की नकदी व जेवर चोरी
हापुड़, सीमन : थाना हाफिजपुर के गांव सादिकपुर के पास एक ईको
कार में सवार एक महिला यात्री के दस हजार रुपए नकद व जेवरात चोरी चले गए। पुलिस के
अनुसार गांव मोरपुर की नीरज सिंह अपने बेटे के साथ ईको कार से मंगलवार को हापुड़ आ
रहे थे कि कार में सवार अन्य अज्ञात यात्रियों ने उसके दस हजार रुपए नकद व जेवर
चोरी कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।