आलू की पैदावार घटने से मुरझाए किसानों के चेहरे
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में बेमौसम हुई बरसात की वजह से आलू की पैदावार पर काफी असर पड़ा है. इस बार आलू की पैदावार में 30% की कमी आई है जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं. एक अनुमान के मुताबिक प्रति बीघा 30 से 35 कट्टा आलू निकल रहा है जो कि पहले 50 कट्टे तक निकलता था. उद्यान विभाग के अधिकारियों की सर्वे रिपोर्ट में भी पैदावार कम होने की पुष्टि हुई है.
बता दें कि कड़ाके की ठंड और कई दिनों तक धूप न खिलने से आलू में झूलसा रोग लग गया. बेमौसम बारिश की वजह से खेतों में नमी नहीं सूख पाई. दवाएं भी बेअसर साबित हुई जिसका असर आलू की पैदावार पर हुआ. अनुमान के मुताबिक आलू की पैदावार 30% घटी है जिससे किसान काफ़ी परेशान हैं.