अचेत
अवस्था में पिता, छह वर्षीय बेटे के साथ भटका रास्ता
हापुड़, सीमन : हापुड़ की दिल्ली रोड पर मंगलवार की
शाम एक व्यक्ति अचेत अवस्था में होने की वजह से रास्ता भटक गया। उसके साथ छह वर्ष
का बालक भी था। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और बच्चे की चिंता सभी को
सताने लगी। वहीं श्री राम सेना संगठन के कुछ पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और
उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस पिता और
उसके पुत्र को थाना हापुड़ कोतवाली ले गई जिसके बाद परिजनों से संपर्क किया। परिजन
मौके पर पहुंचे और दोनों को अपने साथ ले गए।
दरअसल
जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी युवक बस से गढ़ जाने के लिए निकला था जिसके साथ
उसका छह वर्षीय बालक भी था। पिता अचेत अवस्था होने की वजह से कुछ भी बोलने में
असमर्थ था। बच्चे ने बताया कि रास्ता भटकने की वजह से वह हापुड़ के तहसील चौपले के
पास स्थित जवाहरगंज पहुंच गए हैं। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई जिसे देखकर बच्चा
सहम गया।
मामले
की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और श्री राम सेना संगठन के पदाधिकारियों की
सहायता से रास्ता भटके पिता-पुत्र को परिजनों से मिलाया। बताया जा रहा है कि बच्चे
की मां कुछ समय पहले गुजर गई थी जिसका पालन पोपषण उसके पिता करते हैं।