शीशा तोड़ गाड़ी में घुसी नीलगाय, खिड़की में फंसी गर्दन, मौत
हापुड़, सीमन : एक नीलगाय कार का शीशा तोड़कर उसमें घुस गई और तड़प-तड़प कर मर गई. मामला जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव झड़ीना का है. बता दें कि कार सवार फुरकान बुधवार की देर शाम अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे जैसे ही वह गांव झड़ीना के पास पहुंचे तो अचानक जंगल से निकलकर आई एक नील गाय ने छलांग लगा दी और गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए उसमें घुस गई. इस दौरान नीलगाय की गर्दन गाड़ी के दरवाजे में फंस गई और वह एक गंभीर रूप से घायल हो गई. कार सवार बाल-बाल बच गया और गाड़ी का शीशा टूट गया. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने नीलगाय को निकालने का काफी प्रयास भी किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर वन विभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.