दहेज ना मिला, कह दिया तीन तलाक

 

दहेज ना मिला, कह दिया तीन तलाक

हापुड़, सीमन  : थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अल्लाबख्शपुर में जब एक विवाहिता द्वारा लाए गए दहेज से ससुरालिए खुश नहीं हुए तो पति ने तीन तलाख कह कर पत्नी को भला बुरा कहा।

पुलिस ने बताया कि गांव अल्लाहबख्शपुर की एक युवती का विवाह गांव के ही एक युवक से हुआ था। आरोप है कि विवाहिता के ससुरालिए दहेज से खुश नहीं थे और वे आए दिन बहू के साथ मारपीट करते थे। पति ने दहेज के लालच में पत्नी को तीन तलाक कह कर, पत्नी को प्रताड़ित किया। विवाहिता ने पति, सास, ससुर, देवर व ननद के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।