आधा
दर्जन एंबुलेंस कबाड़ में तब्दील
हापुड़, सीमन : हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी के
पीछे स्वास्थ्य विभाग की आधा दर्जन ऐसी एंबुलेंस खड़ी है जो कि बदहाली पर आंसू बहा
रही है। कबाड़ बन चुकी यह एंबुलेंस विभाग की पोल खोल रही है। यदि यह एंबुलेंस
मरम्मत करा सड़क पर उतारी जाती तो स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होना निश्चित था।
लेकिन यह एंबुलेंस काफी समय से अस्पताल के पीछे खड़ी हैं जो बीमारियों का घर बन
चुकी हैं। स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के विस्तार के लिए एंबुलेंस बेहद जरुरी है जो
कि परेशानी में फंसे मरीज और अस्पताल के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करती है।
एंबुलेंस पर सरकार ने काफी पैसा खर्च किया था यहां तक कि इनके रख रखाव पर भी
हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग ने काफी पैसा खर्चा किया लेकिन यहां खड़ी छह एंबुलेंस
विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रही है।