सरसों तेल, बेसन
लड्डू के सैम्पल लिए
हापुड़, सीमन : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने होली
पर्व के मद्देनजर मंगलवार को मिलावट खोरी के विरुद्ध अभियान चलाया।
अभियान के तहत टीम
ने गढ़ रोड हापुड़ के नमन आयल इंटरनैशनल यूनिट से सरसों तेल के दो नमूने तथा पिलखुवा
में मौहल्ला गढ़ी के कृष्ण कुमार प्रतिष्ठान से बेसन लड्डू का नमूना लिया। टीम ने
संग्रहित नमूनों को जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद
विधिक कार्रवाई की जाएगी।