खाते से 14 हजार उड़ाए

 

खाते से 14 हजार उड़ाए

हापुड़, सीमन  : बैंक ग्राहकों के खाते से रोजाना नकदी उड़ाने की खबरें मिल रही है फिर भी लोग जागरुक नहीं हो रहे है। थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर के अनुज कुमार के बैंक खाते से बदमाशों ने अलग-अलग तिथियों में 14 हजार 300 रुपए उड़ा लिए। थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है।