600
मीटर बिजली लाइन चोरी से आपूर्ति ठप्प
हापुड़, सीमन : कोतवाली पिलुखवा के गांव कस्तला
कासमाबाद में बदमाश एच टी लाइन से करीब 6 सौ मीटर तार काट कर ले गए जिससे विद्युत
आपूर्ति ठप्प हो गई।
अवर
अभियन्ता अवधेश कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं कि गांव कस्तला कासमाबाद
में अज्ञात चोर एच टी लाइन से करीब 600 मीटर तार चोरी कर ले गए। विद्युत विभाग बिजली आपूर्ति बनाए रखने के प्रयास कर रहा हैं।