खाते से उड़ाए दस हजार

 

खाते से उड़ाए दस हजार

हापुड़, सीमन: थाना बहादुरगढ़ क गांव भहना के एक बैंक से एक खातेदार के खाते से दस हजार रुपए उड़ा लिए। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गांव भहना के तेजपाल सिंह का पीएनबी बैंक में खाता है। किसी ने उसके खाते से दस हजार रुपए उड़ा लिए। पुलिस जांच कर रही है।