पुलिस ने डकैती की
योजना का विफल किया
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस व डाकूओं के मध्य
बुधवार की रात गांव पटना के जंगल में हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 6
बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने बदमाशों
के कब्जे से तीन तमंचे, 3 कारतूस तथा तीन चाकू बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि
थाना हापुड़ देहात पुलिस बुधवार को गांव पटना के जंगल में गश्त कर रही थी कि पुलिस
की मुठभेड़ डकैती की योजना बना रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही
बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिए। पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए 6 डाकूओं को
धर दबोचा, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया।
पकड़े गए बदमाशों
में कस्बा बहादुरगढ़ का साजिद, सलीम व सलमान, बादलपुर का सचिन भाटी, गांव जमालपुर
खादर मुज्जफरनगर का गुरकीत तथा गांव मीरापुर सीकरी बिजनौर का सुखवेंद्र सिंह जबकि
बादलपुर का सुमित फरार है।
पकड़े गए बदमाशों ने
पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे एक डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए
गांव पटना के जंगल में एकत्र हुए थे। पुलिस ने बदमाशों से हथियार बरामद किए है।