पुलिस पहुंचने से पहले ही गौकश फरार

 

पुलिस पहुंचने से पहले ही गौकश फरार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना सिम्भावली के गांव वैट के जंगल में गौकशों को पकड़न गई पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। पुलिस को देखते ही गौकश मौके से फरार हो गए।

एक सूचना पर पुलिस गांव वैट के जंगल में गौकशों को पकड़ने गई थी। गौकश पुलिस के पहुंचने से पहले ही गौकशी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। पुलिस ने गांव वैट के महताब, बब्लू, बिलाल व अनीस के विरुद्ध गौ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।