नरसी
की भात का मंचन देख भावुक हुए भक्त
हापुड़, सीमन : हापुड़ की कलेक्टर गंज में स्थित श्री
संकट मोचन हनुमान मंदिर में 53वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में श्री मधुर बिहारी
रासलीला मंडल ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को नरसी की भात का मंचन किया गया जिसमें
बढ़-चढ़कर भक्तों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सभी श्रद्धालु भक्ति रंग में दिखाई
दिए. भगवान राम के अवतार के उद्देश्य बताने के साथ नरसी के भात का मंचन किया गया
जिसे देख भक्तों की आंखें नम हो गईं. बता दें कि आयोजन की शुरुआत दो मार्च से हुई
थी जहां छह मार्च को विशेष होलिका उत्सव मनाया जाएगा. इससे पहले गुरुवार को
रासलीला का मंचन किया गया जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।