प्रशासन के इस कदम ने तोड़ी खनन माफियाओं की कमर
हापुड़, सीमन : जिला प्रशासन हापुड़ ने अवैध खनन के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाकर पिछले वर्ष 15 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी के बीच 24 लाख 46 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस प्रशासन ने 45 से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जो कि अवैध खनन या परिवहन में लिप्त थे. इनमें डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली, जेसीबी आदि शामिल है. विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है.