आग लगने से लाखों का माल जलकर राख

 

आग लगने से लाखों का माल जलकर राख

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की इंद्रलोक कॉलोनी में स्थित एक मकान में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग ने इस दौरान एसी, एलईडी और अन्य कीमती सामान को अपनी चपेट में ले लिया. राहत की बात यह रही कि इस तरह कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया.

मामला शुक्रवार का है जब इंद्रलोक कॉलोनी निवासी खेमचंद शर्मा घर में परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद थे. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई. खेमचंद ने किसी तरह अपनी, पत्नी और बच्चों की जान बचाई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. देखते ही देखते आग ने एलईडी, एसी आदि को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान लाखों का माल जलकर खाक हो गया. राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई.