साहुल बोथ को नियम विरुद्ध दिया गया संविदा कर्मियों का काम

 

साहुल बोथ को नियम विरुद्ध दिया गया संविदा कर्मियों का काम

हापुड़, सीमन : हापुड़ के गोल मार्किट के साहुल बोथ कम्पनी द्वारा नगर पालिका परिषद हापुड़ को प्रदत्त संविदा कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों की जांच शासन के निर्देश पर प्रशासन करेगा। साहुल बोथ कम्पनी नगर पालिका हापुड़ के दस करोड़ रुपए से भी अधिक का भुगतान ले चुकी है।

बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा साहुल बोथ कम्पनी को सफाई का ठेका देने तथा संविदा कर्मचारियों की सेवाएं लेना नियमों के मुताबिक नहीं था। इस कार्य हेतु नगर पालिका हापुड़ जिस कम्पनी से सेवाएं ले रही थी, उसकी अवधि समाप्त होते ही विज्ञापन प्रकाशित कराए बिना ही और बिना कोई टेंडर लिए ही परिषद ने अपने विवेक से साहुल बोथ कम्पनी से सेवाएं लेना शुरु कर दिया।