फांसी के फंदे पर लटके युवक की जान बचाने वाले पीआरवीकर्मियों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

 

फांसी के फंदे पर लटके युवक की जान बचाने वाले पीआरवीकर्मियों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

हापुड़, सीमन  :  जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर आत्महत्या के मकसद से फांसी का फंदा लगाने वाले एक व्यक्ति की जान बचाने वाले दो पीआरवी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे. बता दें कि तीन मार्च को पुलिस को शाम 5 बजकर 50 मिनट पर प्रताप सिंह ने सूचना दी कि उसका भाई शराब पीकर बहनों के साथ मारपिटाई कर रहा है जिसके बाद परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर दिया.

मामले की सूचना मिलने पर सात मिनट के भीतर पीआरवी जवान मौके पर पहुंचे. कॉलर प्रताप सिंह ने बताया कि उनके भाई पंकज राघव शराब पीकर परेशान कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने पंकज को एक कमरे में बंद कर दिया. जैसे ही पीआरवी के जवान मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पंकज ने आत्महत्या करने के मकसद से फांसी का फंदा लगा लिया. पीआरवीकर्मियों ने बड़ी सूझबूझ के साथ काम किया और युवक को फांसी के फंदे से उतारकर सीने को दबाकर धड़कन बढ़ाने का प्रयास किया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जिससे पंकज की जान बच गई. पुलिसकर्मियों की समझदारी से एक व्यक्ति की जान बच गई जिसके चलते पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पीआरवीकर्मयों आरक्षी कृष्णप्रताप सिंह तथा हो. च. विनोद कुमार के सराहनीय कार्य के चलते उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का फैसला लिया है.