दहेज में क्रेटा
गाड़ी न मिलने पर बहू को घर से निकाला
हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के गांव होशियारपुर गढ़ी की एक
बेटी के विवाह में दहेज में क्रेटा गाड़ी नहीं मिली तो विवाहिता के ससुरालियों ने
उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। विवाहिता की ससुराल जनपद बुलंदशहर के
थाना स्याना के गांव खाद मोहन नगर में है।
बेटी के पिता ने
दामाद लोकेंद्र, समधन सहित 5 लोगों को नामजद करते हुए थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट
दर्ज कराई है।