जानें, जमानत बचाने के लिए कितने मत चाहिए

 

जानें, जमानत बचाने के लिए कितने मत चाहिए

हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा धौलाना, हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर से 35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें से अनेक तो डमी प्रत्याशी है। ये डमी प्रत्याशी किसी न किसी प्रत्याशी के समर्थन में खड़े थे।

अब लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि कौन प्रत्याशी अपनी जमानत बचा पाएगा। जमानत केवल उसी उम्मीदवार की बच पाएगी, जो कुल मतदान का 1/6 मत प्राप्त कर लेगा।

धौलाना विधानसभा क्षेत्र में 279154 वोट पड़े और प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए 46526 मत चाहिए। इसी प्रकार हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में जमानत बचाने हेतु 245244  मतों में से 40874 मत तथा गढ़मुक्तेश्वर विधान क्षेत्र में 234958 मतों में से 39160 मत चाहिए।