नए सत्र से पहले पुराने सत्र का होगा भुगतान
हापुड़, सीमन : सिंभावली चीनी मिल पर भुगतान के लिए बैठे किसानों का धरना बुधवार को स्थगित हो गया. शुगर मिल का कहना है कि किसानों का भुगतान जल्द ही पूरा किया जाएगा. 15 मार्च तक किसानों के खाते में 30 करोड और हर महीने 50 करोड़ भेजकर नए सत्र से पहले पुराने सत्र का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि किसानों ने 15 दिन पहले धरना शुरू किया था जो कि लिखित आश्वासन के बाद स्थगित हो गया.