सिख मिशन ने बेटी की
शादी के लिए दिया घरेलू सामान
हापुड़, सीमन : हापुड़ के मेरठ तिराहा पर स्थित गुरुद्वारा
श्रीनानक दरबार उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ ने एक बेटी के विवाह हेतु घरेलू
सामान देकर अनुकरणीय उदहारण प्रस्तुत किया है।
संस्था की ओर की
संगत की सहयोग से सिगल बैड, कूलर, सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन, बर्तन, कपड़े, सूट आदि
बेटी के परिवार को प्रदान किए गए। गुरुदवारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रभु दयाल
सिंह ने बेटी की शादी के लिए शुभकामनाएं दी और अरदास की।