झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर में जिला परिवहन विभाग की ओर से चेकिंग और नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विभाग ने दो दिन में 38 टोटो से 22800 रुपए का जुर्माना वसूला है। आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह डीसी विशाल सागर के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की चेकिंग कर कार्यवाही की गई। जिनमें परिवहन विभाग ने दो दिन में 38 टोटो से 22800 रुपए का जुर्माना वसूला है। डीटीओ अमर जॉन आईद ने बताया कि जो टोटो बिना निबंधन और बिना चेचिस नंबर के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। उन सभी टोटो के विरुद्ध कार्रवाही कर जुर्माना लगाया जा रहा है और साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर दोबारा बिना चेचिस नंबर के रोड पर दौड़ती हुई टोटो पकड़ी गई तो जुर्माना के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
दो दिन में 38 टोटो से 22800 रुपए का जुर्माना वसूला