ट्रक में घुसी कार एक की मौत, तीन घायल



झारखंड, देवघर (उत्तम) : जनपद रामगढ़ के थाना रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे खड़े ट्रक को एक अनियंत्रित कार ने गुरुवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीन घायल और एक की मौत हो गई। आपको बता दें कि कार सवार लोग गुरुवार को रजरप्पा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही कार छतरमांडू कोर्ट मोड़ पेट्रोल पंप के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी। मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसें में एक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। कार को हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया।