स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को समय पर अस्पताल पहुंचने के आदेश दिए



झारखंड, देवघर (उत्तम/डेस्क) : आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सदर अस्पताल के सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया। इसमें मिशन के को-ऑर्डिनेटर विद्यासागर ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी व गैर सरकारी स्वाथ्य केंद्र, क्लीनिक, लैब का हेल्थ फैसीलीटी रजिस्ट्रेशन (एचएफआर) किया जाएगा। इसके साथ ही सभी चिकित्सक और अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों का हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और सभी लोगों को आभा कार्ड बनाया जाएगा। बाद में सभी को डेटा बेस तैयार कर नेशनल स्तर पर जोड़ा जायेगा। आपको बता दें कि सदर अस्पताल में एक बैठक के दौरान पूर्व सीएस ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। साथ ही डॉ. रंजन सिन्हा ने इसकी अध्यक्षता की। इस दौरान सीएस ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर अस्पताल पहुंचने को कहा। यह भी कहा कि कहीं बाहर ड्यूटी लगाई जाएगी तो वहां पर समय से पहुंचे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को 24 घंटे के अन्दर में लिखने का आदेश दिया। इस दौरान मौके पर डॉ. रवि रंजन, डॉ प्रभात रंजन, डॉ पीएन शर्मा आदि उपस्थित थे।