मेधावियों की उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा परीक्षण करा रहा यूपी बोर्ड



उत्तर प्रदेश, प्रयागराज (जययात्रा): यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार हैं। बीते वर्ष प्रदेश की मेरिट सूची में रही फतेहपुर की एक छात्रा को उत्तरपुस्तिका में पेजवार मिले अंकों का योग त्रुटिपूर्ण होने को देखते हुए यूपी बोर्ड मेधावियों की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका को पुन: परीक्षण करा रहा हैं। इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के शिक्षकों की विषयवार ड्यूटी संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों ने लगाई हैं। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में परीक्षा में पंजीकृत 55, 25, 308 छात्र-छात्राओं में से 51, 99, 300 सम्मिलित हुए। इन सभी की करीब तीन करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन यूपी बोर्ड ने प्रदेश भर में बनाए गए 259 मूल्यांकन केंद्रों पर कराया। इसके आधार पर परीक्षाफल लगभग तैयार कर लिया गया हैं। बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल प्रदेश की टाप टेन मेरिट सूची में शामिल परीक्षार्थियों एवं जिलावार टापर छात्र-छात्राओं की उत्तरपुस्तिकाओं में अंकों का परीक्षण विषयवार करा रहे हैं। ताकि किसी तरह की त्रुटि होने पर उसे परीक्षाफल घोषित करने के पहले सुधारा जा सके। कार्य पूर्ण होने के बाद परीक्षाफल को अंतिम रुप दिया जाएगा।