झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के नगर थाना अंतर्गत प्राइवेट बस स्टैंड पर शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे कृषि विभाग में कार्यरत कर्मी को बदमाशों ने चाकू दिखाकर मोबाइल समेत रुपयों व कागजों से भरा पर्स छीन कर ले गए। घटना के बाद पीड़ित नगर थाने में शिकायत देने पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि कृषि विभाग के कर्मी बिहार अंतर्गत बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के भीमाडीह गांव निवासी अश्विनी कुमार शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे प्राइवेट बस स्टैंड पर बस के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान अश्विनी को चार-पांच लड़कों ने आकर घेर लिया। एक लड़के ने अश्विनी पर चाकू रख दिया और दूसरा लड़के ने अश्विनी के पॉकेट से पर्स व मोबाइल जबरन निकाल कर भाग गए। मामले की शिकायत में अश्विनी ने बताया कि पर्स में आधार कार्ड सहित पैन कार्ड, वोटर कार्ड, कृषि विभाग का आई कार्ड व नकद सात हजार रुपए थे। अश्विनी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए बदमाशों से मोबाइल सहित रुपए व कागजात से भरा पर्स बरामद करने का आग्रह किया है। पुलिस सभी बदमाशों की तलाश कर रही है।
कृषि विभाग के कर्मी को चाकू दिखाकर छीना मोबाइल व पर्स