झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना मोहनपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चुल्हिया के टोला कलोड़िया में खाना बनाने के दौरान तेज हवा आने से रविवार की सुबह टैटू के घर में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि गांव चुल्हिया के टोला कलोड़िया में मिट्टी के चूल्हे में खाना बना रही थी। इसी बीच तेज हवा आने से आग की चिंगारी उड़ी और घर में आग लग गई। जिसे घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। शोर सुनकर गांव के लोग बाल्टी में पानी लेकर आए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। मौके पर मौजूद राहगीरों ने दमकल विभाग की सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पानी डालकर आग को बुझाया। घर में आग लगने से करीब 30 हजार से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है जिसमें बर्तन, कपड़े, मोबाइल, धान, चावल, खाद्य सामग्री आदि शामिल है। पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
खाना बनाते समय तेज हवा चलने का दौरान घर में लगी आग, हजारो का नुकसान