पति से परेशान होकर महिला ने खाया विषैला पदार्थ
झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना देवीपुर क्षेत्र में स्थित एक महिला ने पति से परेशान होकर विषैला पदार्थ खा लिया। विषैला पदार्थ खा लेने के बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला का उपचार कर वार्ड में भर्ती कर दिया और मामले की सूचना बैजनाथधाम ओपी को भेज दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।