झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना जसीडीह क्षेत्र के अंतर्गत गांव जोगडीहा में खेत में लगी फसल को मवेशी द्वारा खा लेने के विवाद में शनिवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान घटना में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गये। आपको बता दें कि मवेशी द्वारा फसल को खा लेने के संबंध में प्राथमिकता दर्ज कराई है। दर्ज मामले में पीड़ित छतीस राय ने कहा है कि शनिवार को उसके खेत में लगी फसल को गांव के केशव राय के मवेशी द्वारा खा लिया गया। इसकी शिकायत करने पर तो आरोपी जबरन घर पर आये और गाली-गलौज करने लगे तथा लाठी व रड से माथे पर हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से पीड़िता रुपा देवी ने दर्ज मामले में कहा है कि गांव के मिथिलेश राय, त्रिलोचन राय, फूलचन राय, छतीस राय, पूजा देवी, राहुल राय, प्रीति देवी, बबिता देवी, अनिता देवी ने मिलकर आया और पीड़िता की छोटी सास सुलेखा देव्या के साथ गाली- गलौज कर मारपीट करने लगा. उसे बचाने गयी पीड़ित महिला, उसकी सास मालती देवी व ससुर अवधेश राय के साथ लाठी व रड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही सोने का झुमका, चेन व घर में रखे लैपटॉप छीन लिया।
मवेशी द्वारा फसल खा लेने के विवाद में मार पिटाई