पुलिस चैकिंग के दौरन बैंक कर्मी के पास से मिले दो लाख रुपए



झारखंड, देवघर (उत्तम/डेस्क) : जनपद देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में स्थित चौपा मोड़ चेक पोस्ट पर पुलिस मंगलवार को वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाइक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान युवक के पास से दो लाख रुपए मिले। आपको बता दें कि चौपा मोड़ चेक पोस्ट पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। पुलिस ने चेकिंग करने के दौरान बाइक सवार एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से पुलिस को दो लाख रुपए मिले है। बाइक सवार युवक एक बैंक कर्मी है जो दो लाख रुपए लेकर जा रहा था। बैंक कर्मी द्वारा पुलिस को दो लाख रुपए का पूरा ब्योरा दिखाने के बाद ही बैंक करने को छोड़ा गया।