झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर में न्यायिक
दंडाधिकारी बबीता मित्तल की अदालत में तीन आरोपियों ने सरेंडर किया। तीनों आरोपी
फारूक मियां, सुभानी मियां व
अब्दुल्ला अंसारी ने सरेंडर के साथ-साथ अदालत से जमानत की याचना की। अदालत में
सरकारी अधिवक्ता एवं बचाव पक्ष की बहस हुई इसके बाद अदालत ने सामान्य प्रकृति के
रहने के चलते तीनों आरोपियों को जमानत पर छोड़ने के आदेश दिए।
आरोपियों ने किया न्यायालय में सरेंडर