उत्तर प्रदेश, गोरखपुर (डेस्क): उत्तर प्रदेश की पुलिस निक्षपक्षता के साथ कार्यवाही करती हैं। जो भी नियमों का उलंघन करता हैं। पुलिस उसके साथ कड़ी कार्रवाई करती हैं। वाहन चैकिंग के दौरान बृहस्पतिवार को डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) के एसडीएम डॉ. संजीव कुमार की निजी कार सीज कर दी गई। गाड़ी पर हूटर और स्टीकर लगा था। वह गोरखपुर में तहसीलदार रह चुके हैं। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई रेलवे जीएम ऑफिस के पास से जा रहे थे। इस दौरान उनकी नजर एक निजी कार पर पड़ी। जिस पर हूटर लगा था। उन्होंने वाहन को रुकवाकर पुलिस बुला ली। पुलिस ने पूछताछ की तो चालक ने बताया कि कार, एसडीएम डुमरियागंज की हैं। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया हैं। हालंकि, एसडीएम ने संपर्क भी किया था। लेकिन तब तक कार्रवाई हो चुकी थी।
डुमरियागंज के एसडीएम की निजी कार सीज