झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना नगर क्षेत्र के एसएसएम जालान रोड स्थित एक्सिस बैंक में शॉर्ट सर्किट की वजह से गुरुवार की दोपहर आग लग गई। बैंक अधिकारियों ने आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी। अग्निशमन विभाग के आने से पहले ही बैंक कर्मियों ने फायर इंस्टिम्यूशर की मदद से आग पर काबू पा लिया था।
आपको बता दें कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारी धनंजय कुमार ने बताया कि बैंक से सूचना प्राप्त हुई थी कि सीढ़ियों के नीचे बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई है। बैंक कर्मियों द्वारा पहले ही आग पर काबू पा लेने की वजह से अग्निशमन विभाग के पानी की जरूरत नहीं पड़ी। आग लगने से किसी भी तरह की जान हानि नहीं हुई।