उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : हापुड़ निवासी हर्ष सक्सेना के साथ फ्लैट दिखाकर उसका सौदा कर 2.70 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। हर्ष सक्सेना की तहरीर पर गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है। हर्ष सक्सेना ने बताया कि मिगसन अथर्व सोसायटी में एक फ्लैट उसने बुक किया था जिसकी बुकिंग की धनराशि में 5% के हिसाब से 2.70 लाख रुपए दे दिए। फ्लैट का सौदा नोएडा सेक्टर 63 में हुआ। कर्मचारी गौरव, रजनीश और आशीष ने धोखाधड़ी करके फर्जी चेक लगाकर उसे बाउंस कर लिया और उसके 5% रकम को हड़प कर फ्लैट रद्द कर दिया। 7 मार्च को लखनऊ में जनता दरबार में पीड़ित ने शिकायत की जिसके बाद नंदग्राम थाने में मामला पहुंचा। पुलिस आयुक्त से शिकायत कर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
फ्लैट दिखाने के नाम पर हापुड़ निवासी युवक से गाजियाबाद में 2.70 लाख हड़पे