उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : आज सोमवार से सावन मास की शुरुआत हो गई है। ऐसे में शिवभक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार से जल लाने के लिए रवाना हो रहे है। वहीं गाजियाबाद डिपो ने भी तैयारी पूरी कर ली है। आपको बता दें कि हरिद्वार जाने के लिए गाजियाबाद रीजन के आठ डिपों की करीब 250 बसे आरक्षित की गई है। ज्यादातर बसों का संचालन गाजियाबाद डिपो से किया जाएगा। इसके साथ ही कौशांबी डिपो से जरूरत पड़ने पर ही बसों का संचालन होगा। रूट डायवर्जन होने के साथ-साथ बसों के किराए में भी वृद्धि हुई है।
गाजियाबाद डिपो से हरिद्वार की बसों का किराया
* गाजियाबाद डिपो से मोदीनगर-बिजनौर-हरिद्वार 336 रुपये-235 किमी
* गाजियाबाद डिपो से मेरठ एक्सप्रेसवे-बिजनौर-हरिद्वार 371 रुपये-247 किमी
* गाजियाबाद डिपो से हापुड़-हरिद्वार 369 रुपये-245 किमी
* गाजियाबाद डिपो से सीधे हरिद्वारा 319 रुपये-201 किमी
कौशांबी डिपो से हरिद्वार की बसों का किराया
* वर्तमान में: कौशांबी से मोहननगर-मुरादनगर-मोदीनगर-मेरठ-हरिद्वार 345 रुपये
* डायवर्जन: कौशांबी से मेरठ एक्सप्रेसवे-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार 377 रुपये
* डायवर्जन: कौशांबी से किठौर-बिजनौर-लजीबाबाद-हरिद्वार 402 रुपये