प्लॉट बेचने के नाम पर आरोपियों ने ठगे 60.12 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के पास प्लॉट बेचने के नाम पर 60.12 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी नीरज कुमार, मुकेश, वीर सिंह, मंगत त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पुलिस में शिकायत देते हुए राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी निवासी आशु शर्मा ने बताया कि उनके परिचित नीरज ने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन के पास नई प्लॉटिंग हो रही है। इसमें प्लॉट खाली है यहां रेट बहुत ज्यादा है लेकिन उनको प्लॉट 23700 रुपए प्रति वर्गगज में मिल जाएगा। प्लॉट का सौदा तय होने के बाद पीड़ित ने आरोपियों के खाते में 60.12 हजार रुपए डाल दिए जिसके बाद आरोपियों ने रजिस्ट्री कार्यालय में इकरारनामा कर दिया। 11 महीने बाद बैनामे की बात तय हुई। इसके बाद बैनामे की तारीख कई बार निश्चित हुई लेकिन आरोपी बैनामे करने के लिए नहीं पहुंचे। इसके बाद सभी आरोपियों ने न तो बैनामा कराया और न ही रुपए लौटाए। जब पीड़ित सभी आरोपियों से अपने रुपए मांगने लगा तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित सभी आरोपियों से परेशान होकर नंदग्राम थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस आयुक्त के आदेश पर नंदग्राम थाने की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 504, 506 के तहत सिहानी निवासी सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित को साक्ष्य लेकर थाने बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।