उत्तराखंड, हरिद्वार (डेस्क) : जनपद हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र के सिडकुल-बहादराबाद रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक ने एक डॉक्टर की डिग्री को फर्जी बताया जिसके बाद डॉक्टर की डिग्री की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग भेजा गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने भी डॉक्टर की डिग्री को फर्जी बता दिया। आपको बता दें कि सिडकुल-बहादराबाद रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक अनिल चौहान को बृहस्पतिवार की शाम डॉक्टर के साथ एग्रीमेंट करना था। डॉक्टर अपने समय से पहुंच गया जब अस्पताल संचालक ने डॉक्टर से इसकी डिग्री की जानकारी मांगी तो अस्पताल संचालक ने डॉक्टर की डिग्री को फर्जी बता दिया जिसके बाद डॉक्टर ने एमबीबीएस की डिग्री को ओरिजिनल बताया। इस बात को लेकर अस्पताल संचालक और डॉक्टर में काफी कहासुनी हो गई। शोर सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर और एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए चौकी ले आई। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र गैस प्लांट प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर की डिग्री को बताया फर्जी