फंदे से लटका मिला युवक का शव



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र स्थित रामनगर के रहने वाले 35 वर्षीय निशिकांत ने  मंगलवार की रात फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि बुधवार की सुबह ममता कमरे में गई तो उन्होंने देखा कि निशिकांत का शव दरवाजे के ऊपर ग्रिल में फंदे से लटका हुआ है निशिकांत की पत्नी पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल ले गई। जहाँ चिकित्सकों ने निशिकांत को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ममता से पूछताछ करने लगी। पूछताछ में ममता ने एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह से बताया कि मंगलवार की रात निशिकांत से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी इसके बाद वे कमरे में चले गए और जब बुधवार की सुबह ममता कमरे में गई तो देखा कि उनका शव फंदे से लटका हुआ है। निशिकांत एक कंपनी में नौकरी करते हैं और पत्नी व एक बच्चे के साथ रहते है। ममता गर्भवती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।