उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना नंदग्राम निवासी युवती ने सहकर्मियों के व्यवहार से परेशान होकर शुक्रवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती के भाई गौरव त्यागी ने थाने में तहरीर देते हुए करीब पांच सहकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि पुलिस में दी तहरीर में हरी नगर के रहने वाले गौरव त्यागी ने बताया कि उनकी बहन शिवानी त्यागी नोएडा के एक्सिस बैंक रीजनल ऑफिस में कार्यरत है। बैंक में कार्यरत सहकर्मी पिछले करीब छह महीने से युवती को परेशान कर रहे थे। युवती ने बताया कि सभी सहकर्मी उसके काम में कमी निकालना, उसका उत्पीड़न करना, ताने देना और उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई न होने से वह काफी परेशान थी जिसके बाद युवती ने शुक्रवार की शाम जहर खा लिया जिसके बाद परिजनों ने उपचार के लिए युवती को एमएमजी जिला अस्पताल में ले गए। जहाँ चिकित्सकों ने युवती की हालत गंभीर बताते हुए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। युवती के भाई गौरव त्यागी ने बताया कि उसकी बहन शिवानी ने आत्महत्या करने से पहले पांच पेज का एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें सभी आरोपितों के नाम लिखे हुए है जिसके बाद मृतका का भाई थाने पहुंचा और सहकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सहकर्मियों से परेशान होकर युवती ने खाया जहर, पांच पेज का सुसाइड नोट