युवती का किया वीडियो वायरल दी जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और उसे जान से मारने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।आपको बता दें कि नंदग्राम निवासी युवती ने पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पूर्व में युवक ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वहीं, सोमवार की शाम नौकरी से घर लौटते समय आरोपित ने युवती को रास्ते में रोक लिया और उसके साथ अभद्रता करते हुए अपने साथ रहने के लिए कहा। युवती द्वारा मना करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर वह उसके साथ नहीं रहेगी तो वह उसे जान से मार देगा जिसके बाद युवती थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।