उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद की टीलामोड़ पुलिस ने एक महिला के साथ हुई ठगी के मामले में 11 महीने बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि महिला के फोन नंबर और खाते से हुई ट्रांजेक्शन के आधार आरोपी ठग की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि गरिमा गार्डन निवासी महिला अविदा बानो ने शिकायत देते हुए बताया कि 28 सितम्बर 2023 को उनके पास एक अनजान नंबर से किसी युवक का कॉल आया। इसके बाद युवक ने महिला के नंबर पर कॉल कर एक लिंक भेजा। इसके बाद महिला द्वारा लिंक पर क्लिक करने पर आरोपी ने उनके नाम का क्रेडिट कार्ड बना लिया और महिला के खाते से आरोपी ने 46,000 रुपए निकाल लिए जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर की, लेकिन जब आरोपी के खिलाफ कई महीनों बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुए तो महिला थाने पहुंची और पुलिस से आरोपी ठग को पकड़ने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
11 महीने बाद पुलिस ने आरोपी ठग के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज